देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच घरेलू कंपनी एथर एनर्जी ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी ने जुलाई 2025 के अंत तक 4,02,207 यूनिट्स की बिक्री कर ली है, जो 2018 में पहले मॉडल की लॉन्चिंग के बाद से अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है। इस वर्ष के पहले सात महीनों में एथर की मजबूत बिक्री ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।
एथर फिलहाल भारतीय बाजार में चार मॉडल पेश कर रही है — Rizta, 450X, 450S और 450 Apex। इनमें Rizta सबसे किफायती और लोकप्रिय मॉडल है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹1 लाख है। वहीं, Apex सबसे महंगा मॉडल है, जिसकी कीमत करीब ₹1.90 लाख तक जाती है।
Rizta बनी कंपनी की रीढ़
एप्रिल 2024 में लॉन्च हुए Rizta स्कूटर ने महज़ 13 महीनों में ही 1 लाख यूनिट की थोक बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह मॉडल अब एथर की मासिक कुल बिक्री में 60% से अधिक का योगदान दे रहा है। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है — ₹99,999 की शुरुआती कीमत वाले Rizta S से लेकर ₹1,42,000 तक की कीमत वाले Rizta Z 3.7 वर्जन तक। कंपनी के अनुसार, इन मॉडलों की रेंज 123 किमी से लेकर 159 किमी तक है।
नया वेरिएंट भी हुआ लॉन्च
1 जुलाई 2025 को एथर ने Rizta लाइनअप में एक नया 3.7kWh बैटरी पैक वाला S वेरिएंट जोड़ा, जिसकी IDC रेंज 159 किलोमीटर है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1,37,047 रखी गई है। इसमें सेफ्टी, कम्फर्ट और स्मार्ट फीचर्स को ध्यान में रखते हुए कई अत्याधुनिक तकनीकें शामिल की गई हैं।
एथर के सभी स्कूटर्स की तरह Rizta को भी Ather Grid फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क से चार्ज किया जा सकता है, जो अब देशभर में 3,900 से अधिक स्थानों पर उपलब्ध है।