केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित छात्रों में से केवल 38.36% ही पास हो पाए हैं।
इस बार कितने छात्र हुए सफल?
CBSE द्वारा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 1,43,581 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,38,666 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कुल 53,201 छात्र परीक्षा में सफल रहे।
लड़कियों का सफलता प्रतिशत 41.35% रहा, जबकि लड़कों की पास दर 36.79% रही है।
6 अगस्त तक कराएं अंक सत्यापन
बोर्ड ने मार्क्स वेरिफिकेशन (अंक सत्यापन) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सफल छात्र 6 अगस्त तक अपने अंकों की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्र डिजीलॉकर में उपलब्ध अपनी मार्कशीट को ध्यानपूर्वक जांचें और किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत सुधार हेतु आवेदन करें।
रिजल्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले results.cbse.nic.in पर जाएं।
- ‘CBSE 12th Supplementary Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरकर लॉगिन करें।
- परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
पहले जारी हुए थे मुख्य परीक्षा के नतीजे
CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम 13 मई 2025 को घोषित किए थे। 12वीं में 17.04 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16.92 लाख परीक्षा में बैठे और 14.96 लाख छात्र सफल रहे। वहीं 10वीं कक्षा में 23.85 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 23.71 लाख ने परीक्षा दी और 22.21 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए।