उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता (PGT) पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 18 और 19 जून को प्रस्तावित परीक्षा को टालने का निर्णय लिया है। यह फैसला आयोग की उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया, हालांकि नई तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
स्थगन का कारण स्पष्ट नहीं
आयोग की ओर से परीक्षा टालने की जानकारी तो दी गई है, लेकिन इस फैसले के पीछे का कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन प्रवेश पत्र अभी तक जारी नहीं किए गए थे। इसी के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि परीक्षा एक बार फिर टल सकती है।
600 से अधिक पदों पर होनी थी भर्ती
PGT के 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जानी थी। इससे पहले आयोग ने 9 जून 2022 को 3539 TGT और 624 PGT पदों के लिए आवेदन मांगे थे। आयोग को PGT पदों के लिए लगभग 4.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि TGT पदों के लिए यह संख्या 8.69 लाख तक पहुंची थी।
पहले भी दो बार टल चुकी है परीक्षा
यह पहली बार नहीं है जब PGT परीक्षा स्थगित की गई हो। इससे पहले इसे 11 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाना था, जिसे बाद में टाल दिया गया। अब पुनः 18 और 19 जून को परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन आयोग ने एक बार फिर इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
अगस्त में हो सकती है परीक्षा
सूत्रों के अनुसार, आयोग जल्द ही नई तिथियों की घोषणा करेगा और संभव है कि यह परीक्षा अब अगस्त में आयोजित की जाए। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट पर नजर बनाए रखें।