अलीगढ़। प्रसिद्ध कथावाचक निधि सारस्वत और पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिरागवीर उपाध्याय रविवार, 9 दिसंबर को विवाह बंधन में बंध गए। गाजियाबाद स्थित नायाब वेदांता फार्म में धूमधाम से आयोजित इस शाही समारोह में राजनीतिक जगत से लेकर आध्यात्मिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियां सम्मिलित हुईं।

परिवार के लिए यह अवसर खुशी के साथ-साथ भावनाओं से भी भरा रहा। कई रस्मों के दौरान स्व. रामवीर उपाध्याय की अनुपस्थिति ने परिजनों को भावुक कर दिया। एक वीडियो में जिला पंचायत अध्यक्ष और दूल्हे की मां सीमा उपाध्याय को पति की याद में भावुक होते देखा गया।

गाजियाबाद में शादी से जुड़े कार्यक्रम 7 दिसंबर से ही शुरू हो गए थे। 8 और 9 दिसंबर की रस्मों की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

चिरागवीर उपाध्याय, जो पूर्व मंत्री के इकलौते पुत्र हैं, उनके विवाह की चर्चा पिछले कई महीनों से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में थी। वहीं, कथावाचक निधि सारस्वत और उनकी बहन, प्रसिद्ध भजन गायिका नेहा, की लोकप्रियता के कारण यह शादी सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करती रही।

कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय की हालिया शादी के बाद इस विवाह को लेकर लोगों में और उत्सुकता बढ़ गई थी।
जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को नवदंपती अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे, जहां स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं।