अमेरिका की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में आधिकारिक प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में कंपनी का पहला शोरूम शुरू किया गया। इस शोरूम का उद्घाटन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “टेस्ला, भारत में आपका स्वागत है।”
भारत में फिलहाल नहीं होगी मैन्युफैक्चरिंग
टेस्ला को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हाल ही में स्पष्ट किया कि कंपनी फिलहाल भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि टेस्ला की मौजूदा योजना केवल भारतीय बाजार में वाहन बिक्री तक सीमित है।
नई ईवी नीति से निवेश की उम्मीद
टेस्ला ने इस वर्ष की शुरुआत में भारत में कुछ प्रमुख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके बाद इसकी एंट्री की चर्चा तेज हो गई थी। कंपनी के सीईओ एलन मस्क पहले ही भारत में निवेश की इच्छा जता चुके हैं, हालांकि उन्होंने ऊंचे आयात शुल्क को एक बड़ी चुनौती बताया था। हाल ही में केंद्र सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को कर रियायतें और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस नई नीति के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ला आने वाले समय में भारत में स्थानीय उत्पादन पर भी विचार कर सकती है।