भारत बंद के दौरान रेल हादसा टला

किसान संगठनों के आह्वान पर कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद के दौरान सोमवार सुबह किसान रेलवे ट्रैक पर आ गए और अंबाला से दिल्ली की तरफ रन थ्रू जा रही मालगाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया। हादसे की आशंका को भांपते हुए मौके पर तैनात आरपीएफ टीम ने दौड़कर किसानों को ट्रैक से हटाया। रेलवे ट्रैक पर आए किसानों को देखते हुए मालगाड़ी के चालक को आपातकालीन ब्रेक लगानी पड़ी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

मालगाड़ी के रुकने के बाद लगे इंकलाब जिंदाबाद के नारे
मालगाड़ी को रुकवाने के बाद किसान दोबारा ट्रैक पर आ गए और इंकलाब जिंदाबाद, किसान मोर्चा जिंदाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, कृषि कानून रद्द करो के नारे लगाते रहे। उसके बाद धीरे-धीरे किसानों की संख्या बढ़ती चली गई। मालगाड़ी के रुकने के बाद किसान तिरपाल बिछाकर धरने पर बैठ गए।

ट्रैक पर जाने की जिद पकड़े रहे किसान 
सोमवार सुबह 8.35 बजे तक दिल्ली की तरफ रन थ्रू जा रही मालगाड़ी को रुकवाने के लिए ट्रैक पर आए किसानों को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारी उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े। आरपीएफ कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना किसानों को रेलवे ट्रैक से हटाया। तेज गति से आ रही मालगाड़ी को देखने के बावजूद किसान ट्रैक पर जाने की जिद पर अड़े रहे। हालांकि मालगाड़ी के चालक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा दिया।

चार बजे ट्रैक से हटे किसान
किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठने के साथ ही चाय-पानी की भी व्यवस्था की। रेलवे स्टेशन के मालगोदाम में किसानों के साथ आई महिलाएं चाय बनाती रहीं। युवा पानी की बोतलें लेकर आते रहे। शाम चार बजने के बाद ही किसान रेलवे ट्रैक से हटे। जिसके बाद ही मालगाड़ी को दिल्ली की तरफ रवाना किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here