भारत बंद के दौरान रेल यातायात रहा प्रभावित

भारत बंद की वजह से ट्रेनों और बसों की रफ्तार थम गई। लंबी दूरी की ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से जहां बीच रास्ते के रेलवे स्टेशनों पर रोकना पड़ा, वहीं हरियाणा रोडवेज की बसें भी अपने-अपने डिपो में ही खड़ी रहीं। ट्रेनें और बसें बाधित होने से यात्री इधर-उधर भटकते रहे। बंद की वजह से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 47 ट्रेनें प्रभावित हुईं, वहीं रोडवेज की 80 बसें भी नहीं चलीं। रेल मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरी मोहन ने बताया कि शंभू टोल के पास रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों की वजह से 6 ट्रेनों को बीच रास्ते में रोका गया, वहीं 17 ट्रेनों को बीच रास्ते में रद करना पड़ा और 24 ट्रेनें पूर्णतया रद्द रहीं। 

बीच रास्ते रोकीं
ट्रेन नंबर 02331 हावड़ा-जम्मूतवी को शंभू रेलवे स्टेशन, 1078 जम्मूतवी-पूना को राजपुरा, 02462 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली को सरहिंद, 04697 बरौनी जंक्शन-जम्मूतवी को अंबाला, 09804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा को अहमदगढ़ व 04649  जयनगर-अमृतसर को सहारनपुर स्टेशन पर 10 घंटे तक रोका गया।

पूर्णतया रद्द रहीं ट्रेनें 
ट्रेन नंबर 02046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी, 04538 नंगलडैम-अमृतसर स्पेशल, 04537 अमृतसर-नंगलडैम, 04502 ऊना हिमाचल-सहारनपुर, 04532 अंबाला कैंट-सहारनपुर पैसेंजर, 04657 बठिंडा-फिरोजपुर कैंट, 04755 बठिंडा-श्रीगंगानर, 04603 बठिंडा-फिरोजपुर, 04736 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर, 04631 बठिंडा-फाजिल्का, 04067 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब, 04081 नई दिल्ली-मोगा, 04077 दिल्ली-पठानकोट, 02029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी, 02011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी, 02231 लखनऊ-चंडीगढ़, 02053/54 हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, 04541 चंडीगढ़-अमृतसर, 04571 भिवानी-धूरी, 04373 सहारनपुर-देहरादून, 04701 बठिंडा-लालगढ़, 04507 दिल्ली-बठिंडा व ट्रेन नंबर 04526 अंबाला-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रही।

बीच रास्ते में रद्द ट्रेनें 
ट्रेन नंबर 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली जनशताब्दी को मोरिंडा स्टेशन, 02006 कालका-नई दिल्ली शताब्दी को चंडीगढ़, 04501 लखनऊ-नंगलडैम को यमुनानगर-जगाधरी, 04524 नंगलडैम-अंबाला कैंट को रोपड़, 04503 अंबाला कैंट-लुधियाना पैसेंजर को शंभू, 04574 लुधियाना-भिवानी को मलेरकोटला, 04508 लुधियाना-भिवानी को तपा, 04525 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर को दौनकलां, 02455 दिल्ली-बीकानेर सराय रोहिला को श्रीगंगानगर, 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली को हिंदूमल कोटे जंक्शन, 04712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार जनशताब्दी को लहरा मोहब्बत जंक्शन, 09717 जयपुर-दौलतपुर चौक को धूलकोट, 04561 चंडीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी को साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ को सहारनपुर, 09221 अहमदाबाद-जम्मूतवी को पठानकोट, 04217 प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस को अंबाला व 04682 जालंधर-नई दिल्ली को खन्ना रेलवे स्टेशनों पर रोककर रद्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here