सोपोर आतंकी हमले में घायल दो पार्षदों की मौत, एक SPO भी हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर क्षेत्र में आतंकियों के हमले में घायल एक और काउंसलर मौत हो गई है। काउंसलर शमसुद्दीन पीर की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई। इससे पहले इस हमले में पुलिसकर्मी समेत एक अन्य काउंसलर की जान जा चुकी है। सोमवार को सोपोर में नगरपालिका कार्यालय के बाहर आतंकी हमला हुआ था।

इस आतंकवादी हमले में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य पार्षद शमसुद्दीन घायल हो गए थे। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई।

मीटिंग के बीच हुआ आतंकी हमला
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सोमवार को आतंकवादियों ने सोपोर में नगर पालिका कार्यालय बाहर बीडीसी सदस्य रियाज अहमद और उनके सुरक्षाकर्मी शफात अहमद पर गोली चलाई। जानकारी के मुताबिक, सोपोर के डाक बंगला में बीडीसी की मीटिंग चल रही थी तभी अचानक आतंकी हमला हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here