केंद्रीय राज्य मंत्री बालियान ने किया 12 करोड़ के मार्गोँ का शिलान्यास

गांधी जयंती पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 12 करोड़ की लागत से बनने वाले 22 किलोमीटर के 3 मार्गों का शिलान्यास किया किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने रविवार को खतौली में गंग नहर के पुल से चलकर भैंसी नावला होते हुए जीवना तक जाने वाले 8.30 किलोमीटर लंबे मार्ग का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इसकी लागत लगभग 4 करोड रुपए। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भंगेला से चलकर भायंगी, रुकनपुर ,खेड़ी राजपूतान ,दूधली तथा सरधन होते हुए खतौली बुढ़ाना मार्ग तक लंबाई 6 किलोमीटर मार्ग का शिलान्यास किया। इसकी लागत 3.75 करोड रूपये है। बाद में उन्होंने खतौली 3.70 करोड़ की लागत से बनने वाले मीरापुर मार्ग से चिंदौड़ा चिन्दौडी बसाईच होते हुए जानसठ तक जिसकी लंबाई लगभग 8 किलोमीटर है मार्ग का शिलान्यास किया। यह तीनों ही मार्ग 3 मीटर से 3.75 मीटर चौड़ाई में बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुधीर सैनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जानसठ श्री यनेश तंवर जी,श्री राजू अहलावत जी,श्री हरीश अहलावत जी, जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत, तुषार चौहान,रिहान त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अनिल त्यागी ,नरेंद्र त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here