यूपी: CM योगी आदित्यनाथ 28 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद करेंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने गए नवनिर्वाचित प्रधानों को मंगलवार सुबह यानी 25 मई से शपथ दिलाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन प्रधानों से बातचीत करने का फैसला किया है. सीएम योगी नए ग्राम प्रधानों से वर्चुअली संवाद करेंगे, जिसमें 15 ग्राम प्रधान शामिल होंगे. 


25 और 26 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का वर्चुअल शपथ ग्रहण हो रहा है. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है. 27 मई को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आयोजित होगी. उसके बाद 28 मई को दोपहर 3:30 बजे सीएम योगी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से विकास कार्यों को लेकर संवाद करेंगे.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद से सीएम योगी लगातार जिलों के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम ने निगरानी समितियों के लोगों से मुलाकात भी की. इसके अलावा खुद ग्रामीण इलाकों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर हैं.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here