यूपी: 22 साल पुराने मामले में कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कोर्ट में किया सरेंडर

करीब 22 साल पुराने मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को वाराणसी में एसीजेएम पंचम एमपी-एमएलए उज्जवल उपाध्याय की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी था।

अधिवक्ता संजीव वर्मा के जरिये कोर्ट में हाजिर होकर सुरजेवाला ने वारंट निरस्त करने की गुहार लगाई। कहा कि उन्हें कोर्ट की ओर की गई कार्यवाही की जानकारी न होने के कारण अदालत में हाजिर नहीं हो सके। अदालत ने आरोपी के आवेदन को स्वीकार किया। 25000 का बंध पत्र देने पर कोर्ट ने वारंट रद्द किया। इस शर्त के साथ रिहा कर दिया कि आगे की तारीखों पर स्वयं या तो अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में हाजिर होंगे।

बता दें कि चर्चित संवासिनी गृह कांड में एक कांग्रेसी नेता का नाम सामने आया था। इसके विरोध में पार्टी नेताओं ने 21 अगस्त को 2000 को कमिश्नरी कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया था। मंडलायुक्त कोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ करने का भी आरोप है। मामले में कई आरोपियों में एक नाम रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here