आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक इनर रिंग रोड के फ्लाईओवर पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा। युवक अपनी पत्नी के साथ जाने की जिद कर रहा था, लेकिन पत्नी ने मना कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद निवासी 22 वर्षीय दीपक की शादी ताजगंज के गुतिला की रहने वाली युवती से हुई थी। किसी पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी पिछले कुछ समय से मायके में रह रही थी। मंगलवार को दीपक अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा, लेकिन पत्नी के इनकार से वह मानसिक रूप से आहत हो गया।
निराश दीपक सुबह करीब 10 बजे पैदल ही शमसाबाद रोड स्थित इनर रिंग रोड के फ्लाईओवर पर पहुंच गया और रेलिंग पर बैठकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। इसे देख राहगीरों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पीआरवी 46 की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए युवक को पीछे से पकड़कर सुरक्षित नीचे उतारा। बाद में उसे एकता चौकी ले जाया गया, जहां पुलिस ने ससुराल पक्ष और दीपक के परिजनों को बुलाया। दोनों पक्षों में बातचीत हुई, लेकिन पत्नी ने साथ जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद दीपक को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि युवक की काउंसलिंग की गई है और फिलहाल मामला शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया है।
Read News: दरभंगा में बेकाबू हाईवा ने मचाया तांडव, कई लोग घायल, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा