दरभंगा शहर में मंगलवार रात एक तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित हाईवा ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को रौंद डाला, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवा का पीछा कर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना के बाद हालात को काबू में करने के लिए लहेरियासराय, नगर कोतवाली, बेंता, विश्वविद्यालय सहित शहर के पांच थानों की पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा दरभंगा टावर से किलाघाट की ओर अत्यधिक गति से आ रही थी और रास्ते में जो भी सामने आया, उसे रौंदती चली गई। लोगों ने बाइक से वाहन का पीछा किया और रहमगंज के पास जाम में फंसी हाईवा को घेर लिया। इसके बाद चालक को बाहर खींचकर पीटा गया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना की सूचना शहर में फैलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भीड़ को नियंत्रित करने के बाद चालक को पुलिस कस्टडी में डीएमसीएच भर्ती कराया गया। घायल लोगों को भी डीएमसीएच और कुछ को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि हादसे में दो से तीन लोग घायल हुए हैं और सभी का इलाज चल रहा है। चालक को भी पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डीएमसीएच के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड के अनुसार, पकड़ा गया चालक भागलपुर जिले के नारायणपुर का निवासी सौरभ कुमार (30) है, जबकि उसके साथ खलासी सूरज कुमार (25) भी था। दोनों को इलाज के लिए पुलिस रहमगंज से डीएमसीएच लेकर पहुंची।