धानसभा सरधना से चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक संगीत सोम पहली बार क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए। दरअसल चुनाव हारने के बाद जनता का आभार और समीक्षा के लिए से चौबीसी के लोगों ने पंचायत आहूत की। खेड़ा गांव में पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम के साथ चुनाव की समीक्षा को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। दोपहर में ट्रेक्टर-ट्राली व निजी वाहनों में बैठकर सैंकड़ों लोग पंचायत स्थल पर पहुंचे और संगीत सोम के आह्वान सुनने के लिए बेताब दिखाई दिए।
रविवार को जनता इंटर कॉलेज खेड़ा के परिसर में आयोजित पंचायत में ठाकुर संगीत सोम ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। मतगणना के तीन दिन बाद ही अपने लोगों के बीच पहुंचे संगीत सोम ने हारने के बाद भी जनता के विश्वास का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये चिंतन और मंथन का दौर है और हमें अपनी कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा। साथ ही सफलता के लिए हमे खुद में सुधार करना होगा।
मंच से संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि बाबा का बुलडोजर और संगीत सोम का डंडा दोनो चलेंगे। संगीत सोम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग किसी गलतफहमी में न रहे एक बार शपथ ग्रहण हो जाने दो फिर बाबा का बुलडोजर भी चलेगा और संगीत सोम का डंडा भी चलेगा।
विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर संगीत सोम ने सबसे पहले उन्हें धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वह उनके सुख-दुख में पहले की तरह ही खड़े रहेंगे। हालांकि अपने संबोधन में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे चौबीसी के कुछ लोग दूसरी विचारधारा से प्रभावित होकर उनके खिलाफ जाने को राजी हो गए। उन्होंने ऐसे लोगों को भी आत्ममंथन करने की सलाह दी है।
संजीव बालियान के विरोध में लगे नारे
खेड़ा में आयोजित पंचायत के दौरान संगीत सोम के संबोधन के दौरान कुछ युवाओं ने केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का विरोध करना शुरू कर दिया। संगीत सोम ने ऐसे युवाओं को भरी पंचायत में सख्त लहजे में समझाया और कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और हमेशा उसके लिए काम करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोग उन्हें कमजोर करने का काम करेंगे। अगर चौबीसी उन्हें मजबूत देखना चाहती है तो जातियों से ऊपर उठाकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारे जरूर हैं, लेकिन दोगुने उत्साह के साथ नई जिम्मेदारी से वापसी करेंगे। किसी का विरोध करने से पहले हमें अपने अंदर की कमियों को सुधारने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि बस मेरे संदेश का इंतजार करना और एक आवाज पर एकजुट होकर खड़े हो जाना।