मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कैलापुर जसमौर में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को चोर समझकर पीटने और अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर झूठी अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी 55 वर्षीय सुभाष पुत्र बिरम सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। शनिवार देर रात वह घूमते-घूमते गांव कैलापुर जसमौर पहुंच गया था।
ग्रामीण अजय गिरी, संदीप और मांगेराम ने सुभाष को देख चोर होने का शोर मचाना शुरू कर दिया और गांववासियों को इकट्ठा कर लिया। पूछताछ में सुभाष कुछ स्पष्ट नहीं बता पाया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से सुभाष को सुरक्षित निकालकर पूछताछ की और उसकी मानसिक स्थिति को समझा। बाद में उसके परिजनों से संपर्क कर जानकारी दी गई।
पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की है।
रातों को 'चोर-चोर' की अफवाहों से पुलिस परेशान
बीते कुछ दिनों से मीरापुर कस्बे और आसपास के गांवों में रात के समय चोरों की अफवाहें फैल रही हैं, जिससे लोग सतर्क होकर रात में पहरा दे रहे हैं। हालांकि अब तक किसी चोर को पकड़ा नहीं गया है, जिससे पुलिस को लगातार झूठी सूचनाओं से जूझना पड़ रहा है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और आम लोगों से भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।