सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का विशाल आयोजन भी शुरू होगा। मुजफ्फरनगर प्रशासन ने इस दौरान लाखों कांवड़ियों की संभावित आमद को देखते हुए सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं।
जिले की सीमा पर 600 से अधिक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की योजना बनाई गई है। यात्रा मार्ग पर 20 वॉच टावर लगाए जा रहे हैं और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए 20 ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च कर तैयारियों का जायजा लिया। मदीना चौक से बझेड़ी अंडरपास तक हुए इस मार्च में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड ने संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की।
यात्रा मार्ग की मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसके लिए पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग और जिला प्रशासन की टीमें लगातार काम में जुटी हैं।
एसएसपी संजय वर्मा ने जानकारी दी कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के अलावा अन्य जनपदों से भी पुलिस बल मंगवाया गया है। मिश्रित आबादी वाले करीब 30 संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही मोबाइल टीमें पूरे रूट पर लगातार गश्त करेंगी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
प्रशासन ने आम नागरिकों से यात्रा के दौरान शांति बनाए रखने और सहयोग की अपील की है।