वाराणसी: तेजी से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, घाटों का आपसी संपर्क भी टूटा

वाराणसी में गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। इससे घाटों का आपसी संपर्क भी टूटन लगा है। कल तक एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा कीरफ्तार से बढ़ रहीं गंगा मंगलवार सुबह छह सेमी की दर से बढ़ने लगीं।  इसी बीच दोपहर बाद यह बढ़ोतरी 14 सेंटीमीटर प्रतिघंटा हो गई। दशाश्वमेध घाट का आरती स्थल भी बदल गया है। तीन दिन गंगा में 1.33 मीटर और मंगलवार की सुबह 8 बजे तक 62 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 63.65 मीटर और वहीं 8 बजे तक 64.6 मीटर पर आ गया। इससे पहले सोमवार को 63.44, रविवार को 63.32 और शनिवार को यह 63.27 मीटर था। गंगा चेतावनी लेवल 70.26 मीटर से 6 मीटर और खतरे के निशान से 7 मीटर से दूर हैं।

गंगा में बढ़ाव भले हो रहा है लेकिन वाराणसी अब भी झमाझम बारिश को तरस रहा है। पूरे पूर्वांचल में औसत से भी कम बारिश हुई है। वाराणसी में ठडी हवा भले चल रही है लेकिन धूप भी खिली है। सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस था।

ठंडी हवाओं के कारण ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे रहा। फिलहाल मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में 16 से 19 अगस्त तक बारिश वाला मौसम बना रहेगा। इस बीच 19 अगस्त को काफी भारी बारिश होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here