मथुरा के इस क्षेत्र में दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ मतदान, जानें वजह

मथुरा के बलदेव में बाढ़ प्रवाहित क्षेत्र नगला अकोस में लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव का संपर्क मार्ग बाढ़ के समय से टूटा पड़ा है। रेणुका घाट पर सेतु निर्माण का कार्य भी बाधित पड़ा हुआ है । किसानों की कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई। तंग आ किसानों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया। किसान मतदान करने नहीं पहुंचे तो अधिकारी ही उन्हें मनाने पहुंच गए।

26 अप्रैल को सुबह मतदान प्रारंभ हुआ लेकिन नगला अकोस मतदान केंद्र पर कोई भी मतदाता नहीं पहुंचा। जानकारी मिली तो आला अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई। अधिकारी किसानों को मनाने के लिए नगला अकोस पहुंच गए। नगला अकोस  में मौके पर खंड विकास अधिकारी बलदेव नेहा रावत  व कोतवाल बलदेव संजय त्यागी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।

काफी अनुरोध करने के  उपरांत भी आक्रोशित किसान मतदान करने के लिए नहीं तैयार हुए।विज्ञापनआक्रोशित किसान बार-बार चुनाव बहिष्कार की घोषणा करते रहे। काफी अनुनय विनय करने के उपरांत भी किसानों का आक्रोश शांत नहीं हुआ।

तब मौके पर भाकियू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार व प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा पहुंचे। जहां किसानों को समझा बुझाकर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा से किसानों की समस्याओं पर फोन पर चर्चा की।विज्ञापनचर्चा करने के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की प्रमुख मांगों को सात कार्य दिवस के अंदर बैठक कर सुनने का आश्वसन दिया और अविलंब ही निस्तारण करने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों का आक्रोश शांत हुआ और मतदान करने के लिए तैयार हुए। दोपहर 1:30 के करीब नगला अकोस में मतदान प्रारंभ हुआ। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here