भारत से वैक्सीन का पहला डोज लेकर रवाना होगी महिला टीम, इंग्लैंड में लगेगा दूसरा डोज

इंग्लैंड के दौरे पर जा रही भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket Team) टीम के सभी खिलाड़ियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले टीम फिलहाल मुंबई (Mumbai) में क्वारंटीन में है. ज्यादातर खिलाड़ी वैक्सीन का पहला डोज लेकर ही मुंबई पहुंचे थे लेकिन जिनको वैक्सीन नहीं लगी थी उन सभी को गुरुवार को पहला डोज दिया गया. वहीं अब पूरी टीम के वैक्सीन के दूसरे डोज की जिम्मेदारी यूनाइटेड किंगडम (UK) का स्वास्थ्य विभाग उठाएगा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए जाएंगी. भारत की महिला और पुरुष टीम साथ में चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. इस दौरे पर करीब 7 साल बाद टीम इंडिया टेस्ट मैच खेलेगी. उसके बाद इंग्लैंड के ही खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस दौरे का अंत 15 जुलाई को होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here