पैकेजिंग सामग्री पर 12 फीसदी किया जाए जीएसटी: सीएम जयराम

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आम बजट को तैयार करने से पहले सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ शुक्रवार को बैठक हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर वित्त मंत्री बैठक में शामिल हुए। फरवरी 2023 में प्रस्तावति केंद्र सरकार के बजट सत्र के लिए सभी राज्यों से सुझाव मांगे गए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक बजट में किन-किन विषयों को राज्य शामिल करवाना चाहते हैं, इसके लिए यह बैठक हुई।

बैठक में सेब आयात शुल्क बढ़ाने, औद्योगिक पैकेज और जीएसटी मुआवजे की अवधि बढ़ाने के मामले उठाए गए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और कनेक्टिविटी के मुद्दे पर चर्चा की गई। पैकेजिंग सामग्री के जीएसटी में वृद्धि पर बातचीत हुई। केंद्र सरकार से अनुरोध किया इसे 18 फीसदी के बजाय 12 फीसदी किया जाए जिससे प्रदेश के सेब बागवानों को काफी मदद मिलेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here