अलीगढ़: पूर्व प्रधान ने पुलिस के सामने ही कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता-पुत्री की मौत

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के ठाकुर बहुल गांव मूसेपुर में चोरी में नामजदगी से उपजी रंजिश में रविवार सुबह पूर्व प्रधान ने साथियों संग मिलकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला। पूर्व प्रधान पक्ष की ओर से की गई जबरदस्त फायरिंग में पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। दुस्साहस का आलम यह था कि सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी हमलावरों ने फायरिंग की। इस वारदात की खबर पाकर बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे डीआईजी, एसएसपी सहित पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। इसके बाद ताबड़तोड़ दबिश देकर पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह समेत आठ लोग गिरफ्तार कर लिए गए। इनके पास से एक बंदूक भी बरामद की गई है। फिलहाल, तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है। घायलों का जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

घटनाक्रम के अनुसार, गांव के भूरी सिंह के दो बेटों में बड़े बिजेंद्र उर्फ टिंकू सिंह की गांव के बाहर कपड़े की दुकान है। आठ-नौ जुलाई की रात उनकी दुकान में नकब लगाकर करीब छह लाख रुपये के कपड़े व 15 हजार रुपये नकद चोरी हुए थे। इस घटना में उसने गांव के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, ललित उर्फ गोलू व राजू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। 

शनिवार दोपहर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और जांच व पूछताछ के बाद देर शाम छोड़ दिया। रविवार सुबह करीब सात बजे  टिंकू खेत पर धान की फसल में पानी लगाने गया था। आरोप है कि चोरी में नामजदगी की रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान ने अपने परिवार व साथियों संग उसे घेर लिया। वह किसी तरह वहां से बचकर भागा और अपने घर पर फोन कर दिया।

सूचना पर घर से टिंकू के परिजन दौड़ पड़े। गांव के होली चौक पर दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया। यहां पहले से तैयार पूर्व प्रधान पक्ष ने फायरिंग कर दी। बचाव में टिंकू पक्ष ने पथराव कर दिया, लेकिन  जबरदस्त फायरिंग में टिंकू के 65 वर्षीय पिता भूरी सिंह व 32 वर्षीय विवाहित बहन राधा की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों ने घरों में छिपकर जान बचाई। हमलावरों ने टिंकू के घर में घुसकर फायरिंग की।

इसके बाद हमलावर टिंकू के एक पड़ोसी के घर पर चढ़ गए और बचकर वहां से भाग रहे लोगों पर फायरिंग की। इसी बीच पुलिस भी पहुंची तो उसके सामने भी फायरिंग की। बाद में हमलावर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज और दोनों शवों को पोस्टमार्टम केंद्र भेजा। इस घटना में टिंकू के चचेरे भाई राजू की ओर से 14 नामजदों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

घटना में ये हुए घायल
इस घटना में भूरी सिंह के दोनों बेटे टिंकू, रिंकू, भतीजा कुलदीप, प्रदीप, केशव, राजू, भतीजी कोको, भाई की पत्नी मीरा देवी, भाई लाखन सिंह, परिवार की बहू गुड्डी देवी, भतीजा मंटोली घायल हुए हैं। इनमें से टिंकू, रिंकू, कुलदीप, केशव और राजू को गोली लगने से घायल होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना में आठ लोग गिरफ्तार-एसएसपी
घटना को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि इस घटना में दोनों पक्ष एक ही खानदान के हैं। उनमें दुकान में चोरी की नामजदगी को लेकर विवाद हुआ। बकरीद की सुबह यह घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। फिलहाल नामजद पूर्व प्रधान सहित आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य नामजद आरोपियों की तलाशा की जा रहा है। गांव में फोर्स तैनात है। घायलों का इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here