स्टिकर की आड़ में शराब बिहार भेजने का प्रयास, एक आरोपी गिरफ्तार

भिवानी पुलिस ने एक युवक को धोखाधड़ी करके बिहार में शराब भेजने के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है। युवक कथित दवाइयों के कार्टून पर नकली बार कोड का स्टिकर व अंग्रेजी शराब की पहचान छुपाकर काेरियर के जरिए बिहार में शराब भेजने के लिए जा रहा था। पुलिन ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक को भिवानी में दबोचा। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान जिला चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां निवासी लोकेश के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने 144 बोतलें शराब की व एक डस्टर गाड़ी बरामद की है। आरोपी पर शहर थाना में आबकारी व धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। 

सिटी थाना में धोखाधड़ी व आबकारी अधिनियम के तहत युवक पर केस दर्ज
शहर थाना पुलिस को सूचना मिली कि चरखी दादरी के गांव पैंतावास निवासी लोकेश अपनी डस्टर गाड़ी में कार्टून पर नकली बार कोड का स्टिकर लगाकर व कार्टून में रखी अंग्रेजी शराब की बोतलों की पहचान छुपाकर कोरियर के जरिए बिहार के समस्तीपुर में भेजने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी को शिव जोगी वाला मंदिर के समीप से नाकाबंदी करके पकड़ा। डस्टर गाड़ी में से पुलिस ने 18 कार्टून बरामद किए।

आरोपी की पहचान चरखी दादरी के गांव पैंतावास निवासी के रूप में हुई
प्रत्येक कार्टून के अंदर 18 शराब की बोतलें थी। पुलिस ने वाहन चालक से शराब से संबंधित लाइसेंस मांगा तो मौके पर वाहल चालक लाइसेंस पेश नहीं कर सका। वहीं, शहर थाना पुलिस ने बताया कि शराब को कब्जे में लिया और वाहन चालक लोकेश के खिलाफ संबंधित नियमानुसार कार्रवाई करके सिटी थाना में आबकारी, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस केस दर्ज करके अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here