साल 2026 की शुरुआत भारत के कार बाजार के लिए उत्साहजनक रहने वाली है। पहले ही महीने में सात नई कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें कुछ पुराने पॉपुलर मॉडल्स की वापसी भी शामिल है, वहीं टॉप कार कंपनियों की नई सब-4 मीटर एमपीवी और इलेक्ट्रिक कार भी इस साल की पहली तिमाही में पेश की जाएगी।

महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ

महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ 5 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगी। इस SUV के बुकिंग ऑनलाइन और महिंद्रा डीलरशिप्स पर पहले ही शुरू हो चुकी है। टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी को कई बार देखा गया है। नई एक्सयूवी 7एक्सओ में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, अपग्रेडेड लाइटिंग एलिमेंट्स और नई केबिन अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके टॉप वेरिएंट में एक्सईवी 9एस जैसे फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।

टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल वर्जन

टाटा ने अपनी पॉपुलर SUVs – हैरियर और सफारी – में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन जोड़ा है। इसमें नया रेड शेड, केबिन थीम, वेरिएंट और कई नए फीचर्स शामिल हैं। दोनों कारों में 1.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। हालांकि, पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं है। कंपनी इसे मिड-जनवरी 2026 में लॉन्च कर सकती है।

फेसलिफ्ट स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक का नया फेसलिफ्ट वर्जन जनवरी 2026 में भारत में पेश होगा। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, नए डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री के साथ कई अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं। पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और कुछ ADAS फीचर्स भी नए मॉडल में शामिल हो सकते हैं।

2026 रेनो डस्टर

रेनो डस्टर की तीसरी जनरेशन गणतंत्रता दिवस, 26 जनवरी 2026, को भारत में लॉन्च होगी। नए मॉडल में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, आइब्रो शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और रूफ रेल्स जैसे डिजाइन अपडेट्स देखे जा सकते हैं। केबिन में 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं।
सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, TPMS और ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय वर्जन में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और LPG इंजन विकल्प भी मौजूद हैं, लेकिन भारतीय वर्जन के इंजन ऑप्शन अभी कंफर्म नहीं हैं।

2026 की शुरुआत में ये लॉन्च होने वाली कारें भारतीय कार बाजार में नए उत्साह और विकल्प लेकर आएंगी, खासकर SUV और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में।