टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2025 के लिए अपनी पूरी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लाइन-अप पर बड़े डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी की हाल ही में पेश की गई Harrier EV पर जहां 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, वहीं Curvv EV के अधिकांश वेरिएंट पर इस महीने अधिकतम 3.95 लाख रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान में टाटा मोटर्स भारत में छह इलेक्ट्रिक मॉडल बेचती है—Tiago, Tigor, Punch, Nexon, Curvv और Harrier।

टियागो EV पर सबसे बड़ा ऑफर
टाटा की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV इस बार सबसे आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है। इसके MR और LR दोनों ट्रिम पर 1.65 लाख रुपये तक का कुल लाभ मिल रहा है, जिसमें ग्रीन बोनस, एक्सचेंज ऑफर और लॉयल्टी स्कीम शामिल हैं। कंपनी ने कैश डिस्काउंट को ‘ग्रीन बोनस’ नाम दिया है। Tiago EV चार वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.14 लाख रुपये (मुंबई) तक जाती है।

डिज़ाइन और फीचर्स
2025 मॉडल टाटा Tiago EV का लुक काफी हद तक इसके पेट्रोल मॉडल से मिलता-जुलता है। इसके फ्रेश कलर विकल्प और नए डिजाइन अपडेट इसे आज भी आकर्षक बनाते हैं। कार के केबिन में काले और ग्रे रंग का डैशबोर्ड दिया गया है और प्लास्टिक क्वॉलिटी भी संतोषजनक है। इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो LED हेडलाइट्स, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं।

बैटरी पैक और रेंज
Tiago EV दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है—19.2 kWh बैटरी, जो 223 किलोमीटर तक की रेंज देती है, और 24 kWh बैटरी, जिसकी रेंज 293 किलोमीटर तक बताई गई है।

टाटा मोटर्स की ओर से दिए जा रहे ये ऑफर साल के अंत में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकते हैं।