अब गोवा में ट्रैफिक चालान का भुगतान कैश में नहीं किया जा सकेगा। इसके बजाय, गोवा पुलिस का ट्रैफिक सेल डिजिटल पेमेंट सिस्टम अपनाने जा रहा है। जिससे वाहन चालकों के लिए भुगतान प्रक्रिया को आसान और सुगम बनाया जा सके।

कैश पेमेंट बंद, अब डिजिटल चालान
ट्रैफिक सेल ने बुधवार को एलान किया कि 1 मार्च से मोटर वाहन अधिनियम और नियमों के तहत जारी किए गए ट्रैफिक चालान का भुगतान नकद में नहीं किया जा सकेगा। अब सभी चालान का निपटान सिर्फ ऑनलाइन या डिजिटल माध्यमों से ही किया जाएगा।

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की पहल
इस फैसले का मकसद चालान भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाना और लोगों को डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे ट्रांजैक्शन ज्यादा पारदर्शी और तेज होंगे।

दो तरीके से होगा चालान भुगतान
नए नियमों के तहत चालान भुगतान के लिए दो तरीके अपनाए जाएंगे –

  1. QR कोड से भुगतान – ई-चालान मशीन पर एक QR कोड जेनरेट होगा, जिसे स्कैन करके वाहन चालक सीधे ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
  2. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भुगतान – ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को इस आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी।
Goa Traffic Police to embrace digital payment for traffic fines from March 1

वाहन चालकों के लिए जरूरी सूचना
ट्रैफिक सेल ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखें और चालान भरने के लिए दिए गए डिजिटल विकल्पों का ही इस्तेमाल करें।

परिवहन विभाग पहले से कर रहा है डिजिटल पेमेंट लागू
परिवहन विभाग के प्रवर्तन सेक्शन में पहले से ही डिजिटल पेमेंट अनिवार्य है और बीते कुछ वर्षों से यह सुचारू रूप से लागू किया जा रहा है। अब गोवा पुलिस का ट्रैफिक सेल भी इस प्रक्रिया को अपनाने जा रहा है। जिससे चालान भुगतान पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा और यह प्रक्रिया ज्यादा कुशल और पारदर्शी बनेगी।