बंगाल: पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजे गए, अगली पेशी 31 अगस्त को

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के स्कूल भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच अदालत ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। विशेष पीएमएलए अदालत ने स्कूल भर्ती घोटाले में मनी ट्रेल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच के सिलसिले में 31 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

आपको बता दें कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने 23 जुलाई को बंगाल के स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कथित अवैध भर्ती के मामले में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है और ईडी को कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं।

कोलकाता जेल में हुई थी पूछताछ

ईडी की एक टीम ने मंगलवार और बुधवार को पूछताछ के नए दौर में पार्थ चटर्जी और अर्पित मुखर्जी से कई अहम सवाल पूछे। एक जांच अधिकारी ने बताया था कि हमने अर्पिता मुखर्जी से मंगलवार को पूछताछ की थी और उसने हमें कई सुराग दिए हैं जिसके आधार पर हम बुधवार को पार्थ चटर्जी से पूछताछ करेंगे।

स्कूल भर्ती मामले में हुई अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में ईडी ने पिछले महीने पार्थ चटर्जी और अर्पित मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। इस केंद्रीय एजेंसी ने कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में मुखर्जी के घरों से करोड़ों रुपये भी जब्त किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here