बिहार: राजद की तरफ से डॉ. मीसा भारती और डॉ. फैयाज अहमद होंगे राज्यसभा उम्मीदवार

 सूबे में प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी ने अपने दो उम्मीदवारों के नामों को हरी झंडी दे दी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता फैयाज अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि राजद ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इन नामों को तय कर लिया गया है और शुक्रवार को 11:30 बजे राज्‍यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे. मीसा भारती के नाम को लगभग तय माना जा रहा था लेकिन दूसरे नाम पर लगातार संशय बरकरार था.

राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के चयन की पूरी जिम्मेदारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कंधे पर थी. लालू यादव बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे.उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी साथ ही पटना पहुंची. एयरपोर्ट पर मीसा भारती ने मीडिया को प्रतिक्रिया भी दी थी.

राजद की ओर से जिस प्रत्याशी का नाम सामने आ रहा है वो विधानसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं. डॉ. फैयाज अहमद, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में RJD के उम्मीदवार बनाये गये थे. पार्टी ने उन्हें बिस्फी सीट से चुनाव लड़ाया था. चुनावी हलफनामे में किये गये जिक्र के अनुसार, डॉ फैयाज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here