ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने छोटा किया भारत दौरा, कोरोना के बिगड़ते हालातों के चलते फैसला

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत दौरे (British PM Boris Johnson India Visit) से जुड़ी बड़ी खबर आई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले महीने के अपने भारत दौरे को थोड़ा छोटा कर दिया है. यह फैसला भारत में कोरोना के बिगड़ते हालातों के चलते लिया गया है.

ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता की तरफ से यह जानकारी दी गई है. प्रवक्ता ने आगे बताया कि जॉनसन का दौरा छोटा जरूर होगा, लेकिन इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. जॉनसन का यह भारत दौरा अप्रैल के आखिर में होना है. प्रवक्ता की तरफ से बताया गया है कि ज्यादातर प्रोग्राम में भारत सरकार के अधिकारी और बिजनस लीडर्स शामिल होंगे. ज्यादातर प्रोग्राम 26 अप्रैल को शेड्यूल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here