लेखपाल पर दस हजार रिश्वत लेने का आरोप

खतौली। रतनपुरी निवासी महिलाओं ने गांव समोली के लेखपाल पर खसरा खतौनी में नाम दर्ज करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उन्हाेंने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने बताया कि लेखपाल अपने क्रियाकलापों के चलते निलंबित चल रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गांव रतनपुरी निवासी विनोद ने बताया कि उसके पिता और उसका ताऊ हरज्ञान दो भाई थे। उसके दादा के नाम 12 बीघा जमीन थी। छह-छह बीघा जमीन दोनों भाइयों के नाम चली आ रही है। यह 12 बीघा जमीन गांव समोली के रकबे में स्थित है। उसके ताऊ का पुत्र मोती कब्जा कर जोत रहा है। इस मामले को लेकर विगत कई माह पूर्व समोली के लेखपाल से बात की। लेखपाल ने उससे दस हजार रुपये लेकर खसरा खतौनी में उसका नाम दर्ज करने की बात कही थी। रुपये लेकर भी नाम दर्ज नहीं किया। अब उसके रुपये भी नहीं लौटा रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसने रुपये दिलवाने और लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में एसडीएम जीत सिंह राय का कहना है कि लेखपाल पहले ही निलंबित चल रहा है। यह मामला उनके प्रकाश में आया है। जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here