मुंबई: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। निवेशकों की मजबूत खरीदारी के दबाव में निफ्टी और बैंक निफ्टी अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर तक पहुंचे, वहीं सेंसेक्स ने भी शानदार तेजी दिखाई। घरेलू अर्थव्यवस्था के सकारात्मक संकेत और कंपनियों की ग्रोथ की उम्मीदों ने निवेशकों का विश्वास और बढ़ाया।
सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 573 अंक या 0.67% की बढ़त के साथ 85,762 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 182 अंक या 0.70% की तेजी के साथ 26,328 पर बंद हुआ, जबकि दिन के दौरान निफ्टी ने 26,330 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ।
बैंक निफ्टी ने बनाया नया उच्चतम स्तर
बैंकों में बढ़ती मांग के चलते बैंक निफ्टी 60,152.35 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। सरकारी और निजी दोनों बैंकों में निवेशकों की दिलचस्पी ने पूरे बाजार को समर्थन दिया। कारोबार के अंत में 2,527 शेयरों में तेजी रही, 1,347 में गिरावट और 135 शेयर स्थिर बंद हुए, जो व्यापक तेजी का संकेत देता है।
सेक्टोरल प्रदर्शन
सेक्टोरल स्तर पर निफ्टी FMCG केवल ऐसा सेक्टर रहा जो 1.15% गिरा। वहीं, निफ्टी PSU बैंक 1.78% की बढ़त के साथ सबसे अधिक लाभ कमाने वाला सेक्टर रहा। ऑटो, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर सेक्टर में भी लगभग 1% की मजबूती देखी गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप ने बढ़ाया उत्साह
बेहतर ऑटो बिक्री डेटा के चलते ऑटो शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया और एनटीपीसी जैसे शेयर मेटल और पावर सेक्टर को सहारा देने वाले शीर्ष गेनर्स रहे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.04% उछला, जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.78% की तेजी दर्ज हुई।
आगे का परिदृश्य
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर निफ्टी 26,300 के ऊपर बना रहता है तो 26,500 से 26,700 तक की बढ़त संभव है। रुपये की कमजोरी के बावजूद निवेशकों का विश्वास मजबूत बना हुआ है, खासकर बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आने वाले नतीजों के सीजन को लेकर।