नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। बुधवार शाम चार से छह बजे तक विजय चौक पर सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

बीटिंग रिट्रीट का यह फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह हर साल गणतंत्र दिवस के बाद आयोजित किया जाता है। इसमें भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के बैंड पारंपरिक संगीत प्रस्तुत करते हैं। इस दौरान ऊंटों को भी विशेष रूप से सजाया जाता है। समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के समापन का प्रतीक माना जाता है।

बंद रहने वाले मार्ग:

  • कृषि भवन से विजय चौक

  • दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग

  • सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक

  • विजय चौक से रफी मार्ग‑कर्तव्य पथ

वैकल्पिक मार्ग: रिंग रोड, रिज रोड, अरविंदो मार्ग, मदरसा टी‑प्वाइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग।