महाराष्ट्र: आज सुबह महाराष्ट्र के बारामती में एक भयावह विमान हादसा हुआ, जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान में सवार छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग 8:45 बजे लैंडिंग के समय हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार और अन्य यात्री चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे। लैंडिंग के दौरान विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और क्रैश हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और धुएं के गुबार से आसपास का दृश्य भयावह हो गया।
मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान हादसे का कारण तकनीकी दोष था या कोई और वजह। पीटीआई सहित विभिन्न समाचार एजेंसियों ने भी इस दुखद घटना की पुष्टि की है।
अजित पवार का इस हादसे में निधन होने की खबर से बारामती और महाराष्ट्र में शोक की लहर है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने और आगे की जांच सुनिश्चित करने के लिए आपात कदम उठाए हैं।