सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में सीमित बढ़त देखी गई, लेकिन एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी के चलते दोनों प्रमुख सूचकांक और मजबूत हो गए।
कारोबार के शुरुआती घंटों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 22.24 अंक चढ़कर 85,063.69 के स्तर पर पहुंचा। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 भी 16 अंकों की बढ़त के साथ 26,058.30 पर कारोबार करता नजर आया। बाद में सेंसेक्स 105.17 अंक की तेजी के साथ 85,140.33 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 26,080.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
इन शेयरों में दिखी मजबूती
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट और मारुति सुजुकी के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक के शेयर दबाव में रहे।
एशियाई बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत
विदेशी बाजारों की बात करें तो एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स लाल निशान में बना हुआ था।
निवेशकों की गतिविधि
पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार सपाट रुख के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 317.56 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,772.56 करोड़ रुपये का निवेश किया।
तेल कीमतों और पिछले सत्र का हाल
वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 1.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 367.25 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,041.45 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत फिसलकर 26,042.30 पर बंद हुआ था।