छतरपुर: जटाशंकर धाम में भारी बारिश के बाद दिखा अद्भुत नजारा

छतरपुर के जटाशंकर धाम में शनिवार को एक बार फिर जोरदार बारिश होने के चलते अद्भुत नजारे देखने को मिले। यहां पर गौ मुख से निरंतर बहने वाले झरने का नजारा देखते ही बनता था। तो वहीं, सीढ़ियों से बहते पानी को भी यहां पहुंचे हजारों लोग घंटों तक निहारते रहे। कई लोगों ने इस बहते हुए पानी में स्नान का भी आनंद लिया। इसके अलावा पहाड़ी इलाका होने के चलते आसपास के पहाड़ों से कई झरने एक साथ वह निकले।

यहां चारों ओर हरियाली से आच्छादित पहाड़ और उनके मध्य से बहता पानी लोगों को आनंदित कर रहा है। जिसके चलते भगवान शिव के मंदिर पहुंच रहे भक्त प्रकृति के इस अनूठे सौंदर्य को जमकर निहार रहे हैं। लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि श्रावण मास होने के चलते बड़ी तादाद में लोग भगवान श्री जटाशंकर के और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य देखने के लिए दूर-दराज से आ रहे हैं। वहीं, बारिश का मौसम होने के कारण कई लोग समूह में पहुंचकर पिकनिक का आनंद भी ले रहे हैं। वहीं, न्यास अध्यक्ष ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटन प्रेमियों से अपील की है कि बारिश के दौरान यहां पहाड़ आदि पर ना चढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here