राम जन्म भूमि मंदिर के मुख्‍य पुजारी ने राहुल की यात्रा की सफलता की कामना की

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कल उत्तर प्रदेश में दाखिल होने जा रही है. इस यात्रा में पार्टी के हजारों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे, पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. अब राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा को अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास द्वारा शुभकामना दी गई है. उन्होंने राहुल गांधी को भी आशीर्वाद दिया है. अब राम जन्मभूमि, अयोध्या के मुख्य पुजारी की तरफ से राहुल गांधी के लिए संदेश मायने रखता है. कुछ दिन पहले ही उनकी तरफ से राहुल गांधी पर निशान साधा गया था. जब सलमान खुर्शीद ने राहुल की तुलना राम से कर दी थी, सत्येंद्र दास ने इसे गलत माना था.

अयोध्या के पुजारी ने दी राहुल को शुभकामना

अब उस तेवर से उलट अयोध्या के मुख्य पुजारी ने एक चिट्ठी के जरिए राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. वे लिखते हैं कि मेरी शुभकामना है कि आपकी भारत जोड़ो यात्रा मंगलमय हो. आपका जो देश जोड़ने का ख्वाब है, वो पूर्ण हो, जिस लक्ष्य को लेकर आप चल रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिले. आप स्वस्थ्य रहें, दीर्घायु रहें. देश के हित में जो भी कार्य कर रहे हैं, वह सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय है.  इसी मंगलकामना के साथ शुभ आशीर्वाद. प्रभु रामलला का आशीर्वाद आप पर बना रहे. अब इस प्रकार की चिट्ठी और इस चिट्ठी में लिखे हुए शब्द राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को तेज करते हैं. आज से पहले सत्येंद्र दास की तरफ से कांग्रेस या फिर राहुल गांधी के लिए इस प्रकार से शुभ संकेत नहीं दिए गए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के शुरू होने से पहले ये संदेश दिया है.

कल यूपी से निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन जिलों से निकलर जाने वाली हैं. इसमें गाजियाबाद, बागवत और शामली शामिल हैं. ये तीनों ही जिले पश्चिमी यूपी में पड़ते हैं जहां पर मुस्लिम आबादी अच्छी संख्या में है, दलितों का भी प्रभाव है और जाट भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. ऐसे में इन तीन जिलों के जरिए कांग्रेस पूरी यूपी की राजनीति को साधने का प्रयास कर रही है. इस यात्रा में प्रियंका गांधी भी राहुल का साथ देने वाली हैं. विपक्ष के बड़े चेहरे तो शायद इसमें शामिल ना हों, लेकिन पार्टी दावा कर रही है कि ये कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, बल्कि देश को जोड़ने के लिए एक प्रयास है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here