सीएम नीतीश ने चिराग की पार्टी के उम्मीदवार के लिए मांगे वोट

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस निराशा से भरी हुई पार्टी है और उसको कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है तब वह रिजेक्ट लोगों को अपना उम्मीदवार बना रही है ।

सीएम नीतीश ने लालू परिवार पर बोला हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीतीश कुमार ने कहा कि लड़कियों के शिक्षित होने की वजह से बिहार में प्रजनन दर 4.3 से घटकर 2.9 आ गयी है। इस साल के सर्वे में इसके और नीचे आने की उम्मीद है। सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2005 से पहले लोग शाम के बाद घरों से नहीं निकलते थे। बिहार में कोई विकास नहीं हुआ था। हमने सड़क, बिजली, स्कूल, पानी, अस्पताल सब कुछ बनवाया। 

चिराग के उम्मीदवार के सीएम नीतीश कुमार ने मांगे वोट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने चिराग पासवान की पार्टी के प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में वोट मांगे। लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का विकास कर रहे हैं। इस चुनाव में बिहार की सभी 40 और देश में 400 से अधिक सीटें जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

नीतीश कुमार ने आरक्षण का दायरा बढ़ा दिया
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आरक्षण वाले बयान के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। सीएम नीतीश कुमार ने करीबी और राज्यसभा सांसद संजय झा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि आरक्षण नीति को कोई टच नहीं कर सकता है। सीएम नीतीश कुमार ने नीतीश कुमार ने आरक्षण का दायरा बढ़ा दिया है। 

लालू प्रसाद क्यों प्रोपगेंडा कर रहे हैं?
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर उपमुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू जी 10 साल के बाद जगे हैं क्या? सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी 10 साल के बाद जगे हैं क्या? लालू प्रसाद से पूछिए कि मोदी सरकार के 10 साल हो गये, सरकार ने कभी संविधान नहीं बदला। लालू प्रसाद क्यों प्रोपगेंडा कर रहे हैं? इसका जवाब देना चाहिए। 

संविधान बदलने वालों की आंखें निकाल लेगी जनता
पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में काफी घबराहट है। ये लोग यह मानकर बैठे हैं कि वो (भाजपा) हार रहे हैं। जनता का मनोबल गिराने के लिए ‘400 पार’ का नारा दे रहे हैं। लगातार इनकी पार्टी के नेता खुलेआम बोल रहे हैं कि हम (भाजपा) संविधान को बदल देंगे। यह संविधान डॉ. बीआर अंबेडकर ने बनाया है। जो भी इसे बदलने की कोशिश करेगा, देश के गरीब, दलित और पिछड़े उनकी आंखें निकाल लेगी। 

रोहिणी आचार्या ने भाजपा पर हमला बोला
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी रोहिणी आचार्या ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले हमसे फरिया कर दिखाओ…फिर से पापा फिरयाइएगा। रोहिणी ने कहा कि भाजपा के नेता को बोलने का मौका चाहिए। लालू जी के नाम से ही वो (भाजपा वाले) थर्र-थर्र कांप रहे हैं। जिस दिन लालू निकलेंगे, उस दिन सबकी बत्ती गुल हो जाएगी। यह कहते हुए रोहिणी चुनाव प्रचार में निकल गईं। 

गिरिराज बोले- कांग्रेस निराशा से भरी हुई पार्टी है
बेगूसराय से एनडीए के उम्मीदवार सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं। और इसी करी में उन्होंने दिल्ली से कन्हैया कुमार को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस निराशा से भरी हुई पार्टी है और उसको कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है तब वह रिजेक्ट लोगों को अपना उम्मीदवार बना रही है । दुनिया की कोई ताकत मनोज तिवारी को नहीं हरा सकती।

महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी आज खगड़िया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर दो बजे खगड़िया पहुंचेंगे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी एक फिर से बिहार आ रहे हैं। कल मगध और सीमांचल में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम मोदी एक साथ कई सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here