कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! पीएम मोदी की आतंकियों से तुलना करने वाली दिग्गज नेत्री कल थामेंगी भाजपा का दामन

तेलगू फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और कांग्रेस नेत्री एम विजयशांति ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि वे कल औपचारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगी। विजयशांति का भाजपा प्रवेश को घर वापसी कहना अतिसंयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि उनका भाजपा से लगभग दो दशक का नाता रहा है। वह सबसे पहले 1998 में भाजपा में शामिल हुई थीं। तब पार्टी ने उन्हें महिला विंग का महासचिव बनाया था। बता दें कि एम विजयशांति कांग्रेस की वही नेत्री हैं, जिन्होंने पीएम मोदी की तुलना आतंकवादियों से की थी। एम विजयशांति के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1998 में भाजपा की सदस्यता ली थी। कुछ समय बाद जब तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग उठी, तो उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी का गठन किया। लेकिन ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाईं। साल 2009 में वह टीआरएस के टिकट पर मेडक संसदीय सीट से लोकसभा सांसद भी चुनी गईं। विजयशांति और टीआरएस का साथ ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया और उन्होंने 2014 में कांग्रेस का दामन थाम लिया।

विजयशांति का कांग्रेस से भी जल्द मोहभंग हो गया। पिछले कुछ महीनों से पार्टी गतिविधियों और उसके कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी काफी कम हो गई थी। बताया जा रहा है कि पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने से वह काफी नाराज चल रही थीं।

आतंकवादी से की थी पीएम मोदी की तुलना
तेलंगाना के शम्साबाद में हुई एक जनसभा के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तुलना आतंकवादी से कर दी थी। विजयशांति ने कहा था कि हर समय लोग इस बात को लेकर भयभीत रहते हैं कि मोदी किसी भी समय बम फोड़ सकते हैं। वह आतंकवादी जैसे दिखते हैं। लोगों को प्यार करने की बजाय वह लोगों को भयभीत करते हैं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री को ऐसा नहीं होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here