सियासी घमासान के बीच बोले कांग्रेस विधायक- ‘पायलट कहेंगे मर जाओ तो मर जाएंगे’

राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी में सियासी घमासान जारी है। पिछले कुछ दिनों से सचिन पायलट ने जिस तरह अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की, उससे लगने लगा कि शायद वो फिर से नाराज हैं। हालांकि, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को इन सभी खबरों को खारिज किया है। 

डोटासरा ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी में कोई दिक्कत नहीं है। पार्टी के दिग्गज नेता और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने भी पायलट के नाराजगी की खबरों को नकार दिया। माकन ने कहा कि राज्य में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा।

माकन ने कहा कि सचिन पायलट नाराज नहीं हैं और राज्य कैबिनेट एवं सरकार के निगमों और बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही सबसे बातचीत कर भरा जाएगा। इस बीच पायलट शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां आज पार्टी नेतृत्व के साथ उनकी मुलाकात और बात होगी।

कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि सचिन पायलट के साथ उनकी रोजाना बातचीत हो रही है। अगर वह नाराज होते तो क्या हमारी बात होती? दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद पायलट और उनके समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी की अटकलों को बल मिला। हालांकि, अब माकन ने स्पष्ट किया है पार्टी में कोई विवाद नहीं है। सबकी सुनी जा रही है। सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here