दिल्ली में सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, आरटी-पीसीआर के देने होंगे सिर्फ 300 रुपये

दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर टेस्ट के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है। नई रेट लिस्ट के मुताबिक अब कोरोना टेस्ट करना सस्ता हो गया है। प्राइवेट प्रयोगशालाओं से 300 रुपए में आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। जबकि घर से आरटीपीसीआर कराने पर 500 रुपए देने होंगे। जबकि रैपिड टेस्ट के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

दिल्ली में कोरोना केस में गिरावट जारी है। इस बीच केंद्रशासित प्रदेश की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए राहत दी है। कोरोना टेस्ट करना अब और सस्ता हो गया है। निजी प्रयोगशालाओं में आरटीपीसीआर कोविड-19 परीक्षण के लिए अधिकतम मूल्य 300 रुपये और घर से एकत्र किए गए RT-PCR नमूनों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि 100 रुपये में रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) होगा।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 12,306 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए, जो बुधवार को आए आंकड़ों से कम हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 43 मरीजों की मौत हो गई जो 10 जून के बाद से सर्वाधिक संख्या है। हालांकि केस घटने के साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 21.48 प्रतिशत हो गई है जो एक दिन पहले 23.86 प्रतिशत थी। वहीं आज 18,815 लोग संक्रमण से ठीक हुए।

राजधानी दिल्ली में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 68,730 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 16,66,039 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,503 हो गई है। बता दें क दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या 17,60,272 हो गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here