कोर्ट ने बागपत एएसपी मनीष मिश्र को गिरफ्तार करने के दिए आदेश, डीजीपी को लिखा पत्र

न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट संख्या-15 मेरठ हर्ष अग्रवाल ने एक मामले में गवाही दर्ज न कराने के मामले में बागपत के एएसपी मनीष कुमार मिश्र की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ को पत्र लिख न्यायालय के आदेश की अवहेलना में मनीष कुमार मिश्र को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए कहा है। 

न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट संख्या-15 में सत्र परीक्षण, सरकार बनाम दर्पण विचाराधीन है। यह दहेज हत्या का मामला है और अभियुक्त पर भारतीय दंड संहिता की धारा-304 बी लगी है। इस प्रकरण में अभियुक्त न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। 

एएसपी मनीष कुमार मिश्र के अलावा शेष गवाह कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज करा चुके हैं। एएसपी इस मामले में आठ सितंबर 2021 से लगातार न्यायालय में तलब किए जा रहे हैं। इसके बावजूद वह न्यायालय में बयान दर्ज कराने नहीं आ रहे हैं। उनके मोबाइल पर भी संपर्क कर अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने बताया कि वह कानून व्यवस्था संभालने के लिए ड्यूटी में व्यस्त हैं, उनके पास समय नहीं है। 

वहीं उनकी तरफ से इस संबंध में कोई स्थगन प्रार्थना पत्र न्यायालय में प्रस्तुत भी नहीं किया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि एएसपी जानबूझकर आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here