नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट (PET/PST) के परिणाम जारी कर दिए हैं। फिजिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवार अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे। आयोग जल्द ही मेडिकल और DV के शेड्यूल की घोषणा करेगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।
फिजिकल टेस्ट और शॉर्टलिस्टिंग का विवरण
SSC ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम 17 जून 2025 को जारी किया था। इसमें कुल 3,94,121 उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए चुने गए थे, जिनमें 40,213 महिलाएं और 3,53,908 पुरुष शामिल थे। फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया।
आयोग ने अब परिणाम जारी करते हुए 9,179 महिला और 86,085 पुरुष उम्मीदवारों को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इन सफल उम्मीदवारों का अंतिम चयन जीडी कॉन्स्टेबल के पद पर किया जाएगा। आयोग ने राज्यवार कटऑफ भी जारी की है, जिसे उम्मीदवार रिजल्ट के साथ देख सकते हैं।
SSC GD फिजिकल रिजल्ट ऐसे देखें
-
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज के Notice Board सेक्शन में जाएं।
-
13 अक्टूबर की तारीख वाले नोटिस में Constable (GD) in CAPFs, SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in NCB Examination, 2025 लिंक पर क्लिक करें।
-
चयनित उम्मीदवारों की PDF सूची खुल जाएगी।
-
इसमें अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
अगला कदम: मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फिजिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को अब मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। मेडिकल परीक्षा की तारीखें आयोग जल्द ही घोषित करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से SSC की वेबसाइट चेक करें ताकि कोई भी जरूरी अपडेट न छूटे।