दशहरा रैली में गरजे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे; एक-दूसरे पर जमकर साधा निशाना

महाराष्ट्र की सियासी हलचल में दशहरा का दिन शिवसेना के दोनों धड़ों के शक्ति प्रदर्शन का रहा। शिवसेना (यूबीटी) ने विजयदशमी के मौके पर शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन किया तो आजाद मैदान में एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने रैली की।

इस दौरान उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर बड़ा हमला बोला। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव कराएं और जनता आपको बताएगी कि असली शिवसेना कौन है? मैं आपको महाराष्ट्र में चुनाव कराने की चुनौती देता हूं। वहीं, मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि आजाद मैदान आज आजाद शिवसैनिक जुटे हैं। मुझे यहां भगवा लहर दिख रही है। हमने सत्ता को लात मार दी, लेकिन बाला साहेब के विचार को गिरने नहीं दिया। बाला साहेब के विचार हमारे लिए सब कुछ हैं।

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा? राऊत भी बरसे

उद्धव ने कहा कि रावण शिव का परम भक्त था, फिर भी उसके अहंकार ने उसकी जान ले ली। जब मैं मुख्यमंत्री था तो कभी भी पुलिस से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने के लिए नहीं कहा गया। आज मराठा समुदाय के साथ बर्बरता की जा रही है। मौजूदा सरकार जनरल डायर सरकार है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र हो या राज्य, हर जगह मजबूत सरकार होनी चाहिए, लेकिन प्रचंड बहुमत के साथ एक पार्टी की सरकार नहीं होनी चाहिए। इससे पहले शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अजित पवार और हसन मुश्ररिफ का हवाला दिया। उन्होंने भाजपा को जमकर खरीखोटी सुनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here