अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' समारोह में पहुंच चुके हैं। उन्हें आज 8 अक्तूबर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू यह सम्मान प्रदान करेंगी। समारोह में शिरकत करने पहुंच मिथुन ने अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही संघर्षशील युवाओं को भी संदेश दिया।

बोले- अभी तक खुमार में हूं
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंच चुके हैं। यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, 'अभी तक खुमार में हूं, इतनी बड़ी इज्जत है। भगवान का शुक्रिया। जितनी तकलीफें उठाईं, लगता है भगवान ने सूद सहित वापस कर दीं'।

सपने देखना न छोड़ें
मिथनु से जब पूछा गया कि आपने अब तक सिनेमा में क्या बदलाव देखे हैं? आज की पीढ़ी से क्या उम्मीद हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'सपना तो सभी देखते हैं। बहुत से प्रतिभाशाली बच्चे हैं, जिन्हें पैसों की तकलीफ है। उनसे कहूंगा कि हिम्मत नहीं छोड़ना, सपने देखना मत छोड़ना'।

डिस्को डांसर पर कही ये बात
अभिनेता से जब पूछा गया कि 'आप डिस्को डांसर की वजह से काफी मशहूर हुए। क्या कहेंगे?' अभिनेता ने कहा, 'पहले तो यह पिक्चर फ्लॉप कर दी गई थी, क्योंकि लोगों को कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, जब लोगों को समझ आया और उन्होंने इसे अपनाना शुरू किया तो फिर यह ऐसा चला कि अब तक चल रहा है। कॉपी करके लोग बना रहे हैं। विदेशों में तो इसकी कुछ और ही बात है।

मन में आता था ये सवाल
इस दौरान अभिनेता से पूछा गया कि कुछ समय पहले आपको पद्म भूषण से नवाजा गया वो किस तरह की फीलिंग थी? मिथुन ने कहा, 'तब मुझे लग रहा था कि सबको मिल रहा है मुझे क्यों नहीं मिल रहा। मेरे से छोटों को भी मिल रहा है तो मुझे क्यों नहीं मिल रहा'? उन्होंने हंसते हुए यह जवाब दिया। बता दें कि आज 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन हुआ और समारोह में विजेताओं को ये पुरस्कार साल 2022 के लिए दिए गए हैं।