कनाडा के सर्रे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के "कैप्स कैफे" पर तीन राउंड गोलियां चलाई गईं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू नामक अपराधियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर ली है।
पोस्ट में दोनों ने लिखा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह... आज सर्रे के कैप्स कैफे में हुई तीन राउंड फायरिंग की जिम्मेदारी हम लेते हैं।” साथ ही यह भी कहा गया कि उनका आम जनता से कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन जिनसे विवाद है, वे उनसे दूरी बनाए रखें। पोस्ट में आगे बॉलीवुड के कुछ लोगों को भी निशाना बनाते हुए लिखा गया कि “जो धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वे भी सावधान रहें, गोली कहीं से भी आ सकती है।”
एक महीने में दूसरी वारदात
गौरतलब है कि कपिल शर्मा के कैफे पर यह दूसरी बार फायरिंग की घटना है। इससे पहले अगस्त महीने में भी कैप्स कैफे पर हमला हुआ था, जिसमें करीब 25 राउंड फायरिंग की गई थी। उस समय भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली थी और कपिल शर्मा को धमकी दी थी।
फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कैफे के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जांच अधिकारी हमले के पीछे गैंगस्टर नेटवर्क की भूमिका की भी पड़ताल कर रहे हैं।