काबुल: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष विराम के बावजूद पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत में हवाई हमले कर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया है। एक तालिबानी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि इस्लामाबाद ने अस्थायी युद्धविराम का उल्लंघन किया है।

तालिबान नेता के अनुसार, पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया और तीन अलग-अलग स्थानों पर बमबारी की। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दोहा वार्ता के तहत संघर्ष विराम बढ़ाए जाने की खबरें आ रही थीं। उल्लेखनीय है कि लगभग एक हफ्ते पहले शुरू हुई झड़पों में दोनों देशों के दर्जनों सैनिक और नागरिक मारे गए थे। इस बीच, दो दिन पहले 48 घंटे का संघर्ष विराम लागू किया गया था।

वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पाकिस्तान अब अफगानिस्तान के साथ पहले जैसे संबंध नहीं रख सकता। उनका कहना है कि पाकिस्तान की जमीन और संसाधन 25 करोड़ नागरिकों के लिए हैं और अफगान नागरिकों को अपनी धरती पर लौटना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकवाद के किसी भी स्रोत को अब बिना परिणाम के नहीं छोड़ा जाएगा।

आसिफ ने अफगानिस्तान पर भारत के साथ साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि काबुल भारतीय समर्थन से पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति बना रहा है और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ मिलकर घातक कार्रवाई की योजना बना रहा है।