गाजा। अमेरिकी मध्यस्थता में बनी शांति व्यवस्था तनाव के नए दौर से जूझती दिख रही है। रविवार को फलस्तीनियों ने इस्राइली सेना पर गाजा में हवाई हमले और गोला-बारूद बरसाने का आरोप लगाया; स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पूर्वी जबालिया में इन हमलों में दो लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर इस्राइल ने हमास पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सुरक्षा कारणों से राफा बॉर्डर क्रॉसिंग को अगले आदेश तक बंद करने का ऐलान किया है।
फलस्तीनियों के मुताबिक दक्षिणी राफा और खान युनिस के पास धमाकों व टैंकों की भारी गोलाबारी की आवाजें कई जगह सुनी गईं और दोपहर के समय हवाई हमलों की कई लहरें देखी गईं। इन घटनाओं पर अभी तक इस्राइली सेना की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य विभाग ने पूर्वी जबालिया में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
इस्राइली मीडिया ने सुरक्षा स्रोतों के हवाले से बताया कि राफा में हवाई हमले उन मामलों के जवाब में किए गए जिनमें सुरक्षा बलों पर हमले हुए थे। एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि हमास ने सुरक्षा बलों पर रॉकेट और स्नाइपर हमले किए हैं। इसके जवाब में इस्राइल ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। हमास के वरिष्ठ नेता इज्जत अली रिशीक ने हालांकि कहा कि उनका संगठन संघर्षविराम के प्रति प्रतिबद्ध है और आरोप लगाया कि इस्राइल ने शर्तों का उल्लंघन किया है।
अंतरिम आंकड़ों के अनुसार, संघर्षविराम लागू होने के बाद से ही इस्राइल पर कम-से-कम 47 उल्लंघनों का आरोप लगा है; इन घटनाओं में दर्जनभरों की हताहतियों और सैकड़ों घायल होने की रिपोर्टें आई हैं। संयुक्त रूप से गाजा में अक्टूबर 2023 से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत और भारी संख्या में घायल होने की जानकारी मिल चुकी है।
वहीं, शनिवार रात हमास ने दो मारे गए बंधकों के शव इस्राइल को रेड क्रॉस के माध्यम से सौंपे; इनमें एक की पहचान रोनेन एंगेल के रूप में की गई है जबकि दूसरे की पहचान पर आगे काम चल रहा है। अब तक हमास ने कुल मिलाकर 12 बंधकों के अवशेष सौंपे हैं और इस्राइल ने गाजा को 135 शव लौटाने की सूचना दी है।
इन घटनाओं के बाद इस्राइल ने राफा सीमा को बंद कर दिया; इससे पहले मिस्र स्थित फलस्तीनी दूतावास ने 20 तारीख को राफा खोलकर मिस्र में फंसे फलस्तीनी नागरिकों को लौटने की व्यवस्था का एलान किया था, जो अब स्थगित हो गई है। इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि राफा खोलने का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि हमास युद्धविराम के तहत शेष बंधकों के अवशेष कैसे लौटाता है।
अमेरिका ने भी मामले पर बयान जारी किया है और कहा है कि उसके पास विश्वसनीय सूचनाएं हैं जिनके मुताबिक हमास गाजा में नागरिकों पर हमला कर संघर्षविराम को भंग कर सकता है; यदि ऐसा हुआ तो वह समझौते का गंभीर उल्लंघन होगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसी बीच इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ बैठक कर किसी भी उल्लंघन के खिलाफ सेना को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।
दोनों पक्ष फिलहाल एक-दूसरे पर आपसी आरोप लगा रहे हैं, जबकि स्थानीय निवासी और मानवीय राहत प्रयास दोनों ही इन संघर्षों से प्रभावित हो रहे हैं। संघर्षविराम की दूसरी चरण की वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए परोक्ष बातचीत जारी बताई जा रही है, पर मौजूदा हालात में शांति की राह अस्थिर दिखती है।