इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अमेरिका को एक रणनीतिक प्रस्ताव दिया है, जिसमें अरब सागर में एक नया बंदरगाह विकसित और संचालित करने की पेशकश शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रस्ताव पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के करीबी सहयोगियों द्वारा अमेरिकी अधिकारियों को दिया गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रस्ताव के तहत बलूचिस्तान के पासनी शहर में एक टर्मिनल बनाया जाएगा, जिससे अमेरिकी निवेशकों को पाकिस्तान के खनिज संसाधनों तक पहुंच मिलेगी। पासनी, ग्वादर जिले में स्थित है और इसकी सीमा अफगानिस्तान व ईरान से लगती है।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने पश्चिमी प्रांतों के खनिज समृद्ध क्षेत्रों को जोड़ने वाले रेल गलियारे के विकास के लिए अमेरिकी वित्तपोषण की भी मांग की है। सूत्रों का कहना है कि यह प्रस्ताव केवल व्यापारिक उद्देश्यों के लिए है और अमेरिकी सैन्य उपयोग के लिए नहीं।
यह प्रस्ताव सितंबर में व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद आया है। पाकिस्तान की यह पहल क्षेत्रीय और रणनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है और अब इसे लेकर व्यापक चर्चा शुरू हो गई है।