अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर और कप्तान राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर से अपने जुड़ाव को समाप्त कर दिया है। यह कदम पाकिस्तान की ओर से हाल ही में किए गए हवाई हमलों के बाद उठाया गया।
शनिवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की कि पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में तीन उभरते अफगान क्रिकेटर — कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून — की मौत हो गई। ये सभी खिलाड़ी पक्तिका प्रांत के रहने वाले थे और घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेल रहे थे।
राशिद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) से लाहौर कलंदर का नाम हटा दिया। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नागरिक और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना “अनैतिक और बर्बर” है। उन्होंने कहा कि यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।
राशिद ने अपने बयान में लिखा, “अनमोल और निर्दोष लोगों की मौत के बाद मैं पीएसएल के आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का समर्थन करता हूं। इस कठिन समय में मैं अपने लोगों के साथ हूं। हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए।”
राशिद खान 2021 से लाहौर कलंदर के लिए खेल रहे थे और तीन पीएसएल खिताब जीत चुके हैं। उनका यह कदम अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति में एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखा जा रहा है।