रूस और यूक्रेन के बीच जारी तीन साल पुराने युद्ध में हालात और गंभीर हो गए हैं। संघर्ष थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे, बल्कि रूस के हमलों की तीव्रता लगातार बढ़ रही है। ताजा घटनाक्रम में शनिवार रात रूस ने यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों पर ड्रोन, मिसाइल और गाइडेड बमों से बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसमें कम से कम पांच नागरिकों की मौत हुई। मारे गए लोगों में एक 15 वर्षीय बच्चा भी शामिल है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को बताया कि रूस ने नौ इलाकों में 50 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और लगभग 500 ड्रोन दागे। उन्होंने पश्चिमी देशों से अपील की कि यूक्रेन को अतिरिक्त वायु रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराई जाए, ताकि नागरिकों को हवाई हमलों से बचाया जा सके।
लविव में भीषण नुकसान, बिजली और परिवहन प्रभावित
पश्चिमी शहर लविव में हुए संयुक्त ड्रोन और मिसाइल हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं घंटों तक बंद रहीं। लविव के मेयर आंद्रिय सादोवी ने बताया कि हमले में शहर के बाहरी हिस्से में स्थित एक व्यावसायिक परिसर में आग लग गई, जो किसी सैन्य ठिकाने से संबंधित नहीं था।
कई शहरों में तबाही
दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया में एक महिला की मौत और नौ लोगों के घायल होने की सूचना है। यहां ड्रोन और गाइडेड बमों के हमले से कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और लगभग 73,000 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। वहीं, इवानो-फ्रैंकिव्स्क क्षेत्र में एक व्यक्ति घायल हुआ, जबकि पूर्वी डोनेट्स्क के स्लोवियान्स्क शहर में एक अपार्टमेंट पर हुए हमले में छह लोग जख्मी हुए। कई घरों, दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
यूक्रेन का पलटवार जारी
रूसी हमलों के जवाब में यूक्रेन ने भी रूस के कई इलाकों में लंबी दूरी से हमले किए हैं। यूक्रेनी सेनाओं ने रूस के तेल उद्योग और ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया है, जिससे ईंधन आपूर्ति प्रभावित हुई है। उधर, रूस ने भी सर्दियों के मौसम से पहले यूक्रेन की बिजली व्यवस्था और रेलवे नेटवर्क पर हमले तेज कर दिए हैं, जिससे नागरिकों को गर्मी, बिजली और पानी की भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
हाल ही में शॉस्तका शहर में हुए रूसी हमले में एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए। दोनों देशों के बीच जारी इस संघर्ष का सबसे बड़ा खामियाजा अब भी आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।