फिलीपींस में भूकंप के झटकों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार तड़के एक बार फिर देश के मिंडानाओ क्षेत्र में धरती हिल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, सुबह 7:03 बजे (स्थानीय समय) यानी भारतीय समयानुसार 4:33 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र जमीन से लगभग 90 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या बड़े पैमाने पर नुकसान की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें राहत एवं स्थिति का आकलन कर रही हैं। साथ ही आफ्टरशॉक्स की निगरानी भी की जा रही है।

हाल ही में आया था 7.4 तीव्रता का भूकंप

यह झटका ठीक एक सप्ताह बाद आया है जब 10 अक्टूबर को दक्षिणी फिलीपींस में 7.4 तीव्रता का भयंकर भूकंप दर्ज हुआ था। उस दौरान कम से कम सात लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई स्कूलों और अस्पतालों की इमारतों को नुकसान पहुंचा था। भूकंप के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी और सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया।

रिंग ऑफ फायर पर स्थित देश

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) की रिपोर्ट के अनुसार, 10 अक्टूबर को आया 7.5 तीव्रता का झटका 62 किलोमीटर गहराई पर दर्ज किया गया था। दावाओ शहर, जिसकी आबादी करीब 54 लाख है, एपिसेंटर के सबसे निकट था। वहां स्कूलों को खाली कराया गया और लोगों से तटीय इलाकों को छोड़ने की अपील की गई थी।

विशेषज्ञों का कहना है कि फिलीपींस पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है। इसी वजह से यहां अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं।